( communication skills )इस जीवन में दो तरह के लोग होते हैं।

एक वो जो कमरे आते है और कहते है। में रहा हु।
एक वो जो कहते अच्छा तुम वहा हो |

दोनों तरीके में बहोत बड़ा अंतर है। पहले लाइन में कहने वाला अपने आप को ज्यादा महत्व देता है। दूसरे लाइन में कहने वाला दूसरे लोगो को ज्यादा महत्व देता।

जब आप किसी के सामने अपने आप को ज्यादा महत्व देते हो तो सामने वाला आपसे बात करने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखता।
वही जब आप सामने वाले को ज्यादा महत्व देते हो तो सामने वाला आपसे खुश होता है हमेसा आपसे अच्छे से बात करता है।

तो दोस्तों इस ब्लॉग में, मैं आपके लिए कुछ ऐसी छोटी छोटी ट्रिक लेके आया हु जिसे आप अपना कर अपने जीवन में सभी लोगो से एक बहुत अच्छा रिलेशन बना सकते है। चाहे वो आपके परिवार का हो , आपका दोस्त हो , आपका कस्टमर हो, या आपका बॉस हो। आप सभी प्रकार के लोगो से अच्छा रिलेशन बना सकते है इन सभी ट्रिक से आप अपनी कम्युनिकेशन स्किल भी एक अच्छे लेवल पर बेहतर कर सकते है।

एक अच्छी कम्युनिकेशन का महत्व बहुत होता है आज कल की कॉम्पिटिटिव लाइफ में। अगर आप अपने लाइफ में एक अच्छी पोजीशन पर पहुंचना चाहते है तो आपको अपनी कम्युनिकेशन स्किल इम्प्रूव करनी ही पड़ेगी ताकि आप अपने आप को बाकी सब से अलग कर के दिखा सके।

रहा इस ब्लॉग में आप सीखेंगे कैसे हम छोटी छोटी ट्रिक को अपना कर दुसरो को इम्प्रेस कर सकते है अपनी बातो से

How to win friends and influence people ?

दोस्तों को कैसे जीता जाए और उन पर प्रभाव कैसे डाला जाए ?

In today’s sophisticated world, It’s not enough to say “smile” or “give sincere compliments.” (आज की परिष्कृत दुनिया में, “मुस्कान” या “ईमानदारी से प्रशंसा” कहना पर्याप्त नहीं है।)

इस ब्लॉग में दस पार्ट में कम्पलीट करूँगा हर एक पार्ट में आपके सामने दस इम्पोर्टेन्ट तकनीक लेके आऊंगा जिसे फॉलो कर के अपनी कम्युनिकेशन और भी बहुत ज्यादा इम्प्रेससिवे कर पाओगे।

List of Technique

communication skills

How to make your smile magically different.

Technique #1 The Flooding Smile (एक दम से मत हसना।) ( Communication Skills )

Don’t flash an immediate smile when you greet someone, as though anyone who walked into your line of sight would be the beneficiary. Instead, look at the other person’s face for a second. Pause, Soak in their persona. Then let a big warn, responsive smile flood over your face and overflow into your eyes. It will engulf the recipient like a warm wave. The split-second delay convinces people your flooding smile is genuine and only for them.

जब कभी आप किसी से मिलते है या (सलाम , नमस्कार ) करते है। तो एक दम से उन्हें देख के न हॅसे , एक सेकंड के लिए उनके फेस को देखे और उनकी पर्सनालिटी को परखे फिर एक वार्म स्माइल दे इससे आपकी स्माइल एक दम रियल लगेगी सामने वाले को।

How to Strike (Look) Everyone as Intelligent and Insightful by Using Your Eyes.

Technique #2 Sticky Eyes (Eye to Eye Contact) ( Communication Skills )

Pretend your eyes are glued to you conversation partner’s with sticky warm taffy. Don’t break eye contact even after he or she has finished speaking. When you must look away, do it ever so slowly, reluctantly, stretching the gooey taffy until the tiny string finally breaks.

जब आप किसे से बात करते है तो अपनी आँखे उनकी आँखे के साथ कांटेक्ट में रखे। अगर उनकी बात ख़तम भी हो गई है तोह भी थोड़ी देर तक उनकी आँखों में देखते रहो।

How to Use Your Eyes to Make Someone Fall in Love with You

Technique #3 Epoxy Eyes ( Communication Skills )

This brazen technique packs a powerful punch. Watch your target person even when someone else is talking. No matter who is speaking, keep looking at the man or woman you want to impact.

यह ब्रेज़ेन तकनीक एक शक्तिशाली पंच पैक करती है। अपने लक्षित व्यक्ति को तब भी देखें जब कोई और बात कर रहा हो। कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन बोल रहा है, उस पुरुष या महिला को देखते रहें जिसे आप प्रभावित करना चाहते हैं।

Warning : ये तकनीक काफी प्रभावशाली तो है लेकिन एक बात का ध्यान रखे किसी भी व्यक्ति को लगातार देखते रहने से वो व्यक्ति इर्रिटेट हो जाता है। इसलिए इस तकनीक को ज्यादा देर तक फॉलो मत कीजियेगा। अपने पार्टनर से बात करते रहे बिच बिच में जिसे आप प्रभावित करना चाहते है उसकी तरफ देखे। (Never use Epoxy Eyes on Strangers in public settings or you could get arrested)

अगर कुछ प्रॉब्लम आ जाए तो आप उनसके कह सकते है सॉरी आपसे मेरी आँखे हट ही नहीं पा रही है या फिर मेरी आँखे शायद आपके लिए ही है।
हां हां हां हां दोस्तों इस तकनीक को ज्यादा सीरियस मत ले लेना। ये सिर्फ फन वे में लिखा है मेने।

How to Look Like a Big Winner Wherever You Go

:- Your Posture Is Your Biggest Success Barometer

आपका बॉडी पोस्चर आपकी कामयाबी के लिए बहोत इम्पोर्टेन्ट है अगर अपनी बॉडी को सिचुएशन के अकॉर्डिंग कंट्रोल कर सकते है तो आप लोगो को काफी अच्छे से इम्प्रेस कर सकते है। अपनी बॉडी लैंग्वेज को इम्प्रूव करने के लिए किसी भी बड़े कार्येक्रम से पहले अपने आप को visualize कीजिये के आप कैसे कैसे क्या क्या करेंगे जिसे आप उस वक़्त अपनी बॉडी को कंट्रोल कर सके।

Technique #4 Hang by Your Teeth ( Communication Skills )

Visualize a circus iron-jaw bit hanging from the frame of every door you walk through. Take a bite and, with if firmly between your teeth, let it swoop you to the peak of the big top. When you hang by your teeth, every muscle is stretched into perfect posture position.

इस तकनीक में आप अपने दाँतो को दबा के रखे जब भी आप किसी बड़े कार्येक्रम के लिए जाये इससे आपके फेस के muscle स्ट्रेच हो जाएंगे और आपका पोस्चर ठीक हो जाएगा। क्यूंकि फेस पोस्चर अच्छा होने से आपकी बॉडी कॉंफिडेंट दिखती है।

How to Win Their Heart by Responding to Their “Inner Infant”

(कैसे लोगो का दिल जीता जाये उनके बचपने को जगा के)

Treat People Like Big Babies : हमेसा लोगो को एक बड़ा बच्चे की तरहे ट्रीट करे जिससे उनका बच्पना बहार आता है आपको रेस्पेक्ट से देखने लगते है। बड़े बनके हमेसा उनकी हेल्प करने को तैयार रहे।

Technique #5 The Big Baby Pivot ( Communication Skills )

Give everyone you meet The Big-Baby Pivot. The instant the two of you are introduced, reward your new acquaintance. Give the warm smile, the total-body turn, and the undivided attention you would give a tiny tyke who crawled up to your feet, turned a precious face up to yours, and beamed a big toothless grin. Pivoting 100 % toward the new person shouts “I think you are very very special.”

हमेसा लोगो को उनके अच्छे काम के लिए उन्हें रिवॉर्ड देते रहे उनकी एक बिग स्माइल देते रहे जब भी वो कोई अच्छा काम करते है तो उन्हें आप गले भी मिला सकते ऐसा करने से सामने वाला व्यक्ति आपको काफी स्पेशल समझने लगेगा।

ये बात हमेसा याद रखे हर किसी के अंदर एक बड़ा बच्चा होता हो जो चाहता है उसकी भी तारीफ हो उसको भी सहारा जाया। उसके काम को रिवॉर्ड दिया जाये। तो आपको उस बच्चे को खुश करते रहना चाहिए जिससे वो व्यक्ति आपकी अपनी लाइफ में स्पेशल जगह दे।

How to Make Someone Feel Like an Old Friend at Once

The secret to making people like you is showing how much you like them!

आपकी बॉडी 24 x 7 ऑवर एक ब्राडकास्टिंग स्टेशन की तरह काम करती रहती है जिससे आप न चाहते हुए भी आपकी बॉडी सब कुछ बता देती है के आप केसा फील कर रहे किसी भी वक़्त , चाहे आप ऊपर दी हुई चारो टेक्निक को अप्लाई कर रहे हो अपने आप (Hang Your Teeth ,Flooding Smile ,Sticky Eyes , और Big Baby Pivot )Technique कितना भी लोगो को दिल को छू रही हो फिर भी कुछ आपकी बॉडी का पार्ट सब कुछ ब्यान कर देता है।

How to trick your body into doing Everything right ?

रहा अब में आपको ऐसी तकनीक बताने वाला हु जिसे आप visualize करके अपने बॉडी को आसानी से कंट्रोल कर सकते है उस तकनीक का नाम है मेरे प्यारे दोस्तों (हेलो ओल्ड फ्रेंड )

When you meeting someone, play a mental trick on yourself. In your mind’s eye, see him or her as an old friend, someone you had a wonderful relationship with years ago. (जब आप किसी अनजान व्यक्ति से मिले तो आप अपने दिमाग से एक ट्रिक खेले। आप अपने दिमाग से इमेजिन करने को कहे जिससे मिल रहे है हमारा एक पुराना दोस्त है जिससे हमारा सालो पहले काफी अच्छा रिलेशन था। इसे ये होगा आपकी बॉडी पूरी तरीके से कण्ट्रोल में आ जाएगी और आप नर्वस नहीं होंगे। और आप उससे अच्छे तरीके से अपनी बात कह पाएंगे।)

Technique #6 Hello Old Friend ( Communication Skills )

When meeting someone, imagine he or she is an old friend (an old customer, an old beloved, or someone else you had great affection for). How sad, the vicissitudes of life tore you two asunder. But, holy mackerel, now the party (the meeting, the convention) has reunited you with your long-lost old friend!

The joyful experience starts a remarkable chain reaction in your body from the subconscious softening of your eyebrows to the positioning of your toes – and everything between.

How to Know what to say After you say Hi..

“Hi, this is Mohd Sharif. We met at camp last summer. Remember?” ( I programmed in a pause where I hoped he would say “say”.)

After You say Hi.. Start your conversation with small talk. Small talk is very important to make your conversation effective.

Technique #7 After Saying Hi Start your conversation with small talk. ( Communication Skills )

जब भी आप किसी से मिलते है तो Hi.. बोलने के बाद उनसे छोटे छोटे वाक्ये से अपने बात कहे ऐसे करने से आपकी कन्वर्सेशन और भी ज्यादा अफ्फेक्टिवे हो जाती। ऐसे वक़्त में हम बड़े वाक्ये से परहेज करते है। बड़े वाक्ये ज्यादा तर बॉर्ड मीटिंग में या लॉन्ग डिसकशन और स्पीच में इस्तेमाल करते है

How to Start Great Small Talk

जब भी आप स्माल टॉक में बात करे उससे पहले आप अपने सामने वाले व्यक्ति के मूड को परख ले उसका मूड केसा है।
अपनी कन्वर्सेशन स्टार्ट करने से पहले आप सामने वाले व्यक्ति की वॉइस टोन को परखे जिससे आपको पता लग जाएगा उस व्यक्ति का मूँद केसा है। फिर उसके बात अपनी कन्वर्सेशन सेम उनकी टोन में सुरु करे ऐसे करने से कन्वर्सेशन और भी ज्यादा हैल्थी हो जाती है।

Technique #8 Make A Mood Match ( Communication Skills )

Before opening your mouth, take a “voice sample” of your listener to detect his or her state of mind. Take a “psychic photograph” of the expression to see if your listener looks buoyant, bored, or blized. If you ever want to bring people around to your thoughts, you must match their mood and voice tone. if only for a moment.

Matching customers’ moods is crucial for salespeople.

Rule : To Develop Effective Conversation Step 1 -> Shake Hand, Step 2 -> Eye Contact, Step 3 -> Start Conversation With small talk (Note:- you must first match your listener’s mood.)

First step in starting a conversation without strangling is to match your listener’s mood.

When it comes to small talk, think music, not words.

How to Make Sure You Don’t Miss a Single Beat

दोस्तों में आपको अब एक ऐसी टेक्निक बताने वाला हु अब तक जितनी भी टेक्निक बताई है उन सबसे बहुत इम्पोर्टेन्ट है। इस टेक्निक का नाम है (watch the scene before you make the scene ) इसमें हम अपने आप को वो सब करते हुए इमेजिन (visualize) करते है जो हम अपनी लाइफ में हासिल करना चाहते है बार बार हम वो बनने की रिहर्सल करते है या visualize करते है ऐसे करने से हमारा दिमाग ऑटोमेटिकली वो बनने के लिए ट्रैन होने लगता है और हम अपनी मंजिल को हासिल करने के लिए वो सब करने लगते हो उसके लिए जरुरी होता है। दोस्तों ये टेक्निक बहुत कारगार है इसका बहुत ही ज्यादा पॉजिटिव इम्पैक्ट पड़ा है मेरी लाइफ में। ये टेक्निक न सिर्फ आपके अपने गोल हासिल करने में मदद करती है वल्कि अगर आप पॉजिटिव attitude रखते है तो आपकी लाइफ भी हर चीज के प्रति पॉजिटिव कर देती है।

Technique #9 Watch the Scene Before You Make the Scene ( Communication Skills )

Rehearse being the super somebody you want to be ahead of time. SEE your self walking around with Hang by your teeth posture, shaking hands, smiling the Flooding smile, and making sticky eyes. HEAR yourself chatting comfortably with everyone. FEEL the pleasure of knowing you are in peak form and everyone is gravitating toward you. VISUALIZE yourself a Super Somebody. Then it all happens automatically.

Reference of Book (How to talk any one)…….

Effective Communication Skills

I hope you like my post. like share comment please…… thank you

Related link you must like:-

HVAC Course

CBSE Study Material

Study material for Competition Exam

Interview Question

Career Option

Spoken English

Complete Details of Attitude

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments