Course Content
Class 6th Science
0/32
Class 6th Social Science
0/58
Class 6th English Honeysuckle
0/20
Class 6th Online Course For English Medium CBSE Board Students
About Lesson

What if Summary In English

There are times when fears and doubts fill our minds and we begin to think whatif something unpleasant happens. The poet has written this poem about it.

“Last night I lay in bed thinking. I wondered what would happen if I am dumb in school ? Whatif they don’t let me enter the swimming pool and beat me ? May be, someone puts poison in my cup. Who knows I might start crying, get sick and die. ? Am I going to fail the test ?

There can be other mishappenings. I may grow green hair on my chest and am disliked by all. I may be a victim of lightning. I may not grow taller and in stead begin to grow smaller. The wind may tear my kite.

There may be a war; my parents might get divorced. All such ideas go on increasing in number and I remain disturbed.”

What if Summary In Hindi

ऐसे अवसर आते हैं जब भय और आशंकायें हमें घेर लेती हैं और हम सोच में पड़ जाते हैं कि यदि कोई । दु:खदायी घटना हो गयी तो क्या होगा। कवि ने इसी बात को लेकर यह कविता लिखी है।

“पिछली रात मैं अपने बिस्तर में लेटा सोचता रहा। अगर मैं स्कूल में गंगा हो गया तो क्या होगा ? अगर मुझे उन्होंने स्विमिंग पूल में घुसने नहीं दिया और मुझे पीटा तो क्या होगा ? क्या पता कोई मेरे प्याले में जहर डाल दे ? क्या पता मैं रोने लगू, बीमार पड़े और मर जाऊँ ? कहीं मैं परीक्षा में फेल न हो जाऊँ ?

 

अन्य दुर्घटनायें भी हो सकती हैं। मेरे सीने पर हरे बाल उग आयें और सब लोग मुझे नापसंद करने लगे। मेरे ऊपर बिजली गिर सकती है। क्या पता मैं और लंबा न हो सकें बल्कि और छोटा हो जाऊँ। मेरी पतंग हवा में फट सकती है।
हो सकता है युद्ध छिड़ जाए ; मेरे माता-पिता का तलाक हो जाये। इन विचारों की संख्या बढ़ती ही जाती है और मैं परेशान रहता हूँ।

Exercise Files
What if.pdf
Size: 112.30 KB
Wisdom TechSavvy Academy