Course Content
Class 7th Science
0/36
Class 7th Math
0/71
Online Class For 7th Standard Students (CBSE)
About Lesson

The Story of Cricket Summary In English

History of Cricket
Cricket is one of the forms of the many games played with a ball and bat in England from past 500 years. It evolved as a distinct game around 17th century. Initially, during the mid of the 18th century, the bat used to be like the hockey stick curving outwards. The test matches played in cricket are the only format of any game that is played for five days and can still end in a draw. Another interesting aspect of cricket is that the length of the pitch is 22 yards, but the size of the ground remains unspecified. There are oval as well circular cricket grounds.

Rules of Cricket
Rules about cricket were first written around 1744. It gave the umpires the power to resolve any dispute. It specified the stumps to be 22 inches high and the bails across them to be six inches. The ball weigh about five or six ounces and the distance between the two set of stumps was 22 yards. The first cricket club came into existence in Hambledon in 1760s. The first leg-before law was published in 1744 and it was around the same time that the third stump became popular. By 1780 the matches were played for around three days and the first six-seam ball was also created in the same time.

Cricket Equipment
The most important equipment associated with cricket continues to be handmade still today. They are made up of natural and pre-industrial materials. The bats are handmade of cork, leather and twine. Only the protective equipment like the pads, gloves and helmets synthetic materials like vulcanized rubber etc are used. Cricket was first played in India in Bombay by the Zoroastrian or Parsi community. The Oriental Cricket Club founded in Bombay in 1848 was the first Indian cricket club. The Parsis had to open built their own Gymkhana following a quarrel with the whites for the Bombay Gymkhana. In 1889 The Bombay Gymkhana team was defeated by the Parsi team.

Modern Cricket and Use of Technology
Modern cricket is dominated by Test and one-day internationals format. Some of the great players whom we all fondly remember are the ones who have played in the Test cricket. CK Nayudu is one such great player. He was also the first Test captain of India. India became a Test playing nation in 1932, many years before it got its independence. Test cricket initially was played among various parts of the British Empire and not between sovereign states. The first Test was played between England and Australia. Television coverage has brought cricket to every household. With the satellite television, it is now possible to catch live updates of match played anywhere across the world. India has the largest viewer-ship of the game and is the largest market for cricket. One hundred and fifty years ago our Parsi ancestors had to struggle to play the game, but today, Indian cricket players are the best-paid and the most famous in the world.

The Story of Cricket Summary In Hindi

क्रिकेट का इतिहास
क्रिकेट उन खेलों में से एक है, जो एक डंडे (बैट) तथा एक गेंद से पिछले 500 सालों से इंग्लैंड में खेला जा रहा है। एक अनोखे खेल के तौर पर इसका उदय 17वीं शताब्दी में हुआ था। शुरूआत में 18वीं सदी के मध्य में बैट हॉकी की स्टिक की तरह आगे की ओर मुड़ा हुआ होता था। टेस्ट मैच, जो क्रिकेट के खेल का एक प्रारूप है, एक ऐसा खेल है, जो पाँच दिनों तक चलता है और तब भी बराबरी पर छूट जाता है। क्रिकेट के खेल का रोचक पहलू यह भी है कि इसकी पिच की लंबाई 22 गज होती है, पर खेल के मैदान का आकार अनिश्चित होता है। अंडाकार तथा वृताकार दोनों तरह के खेल के मैदान मौजूद हैं।

क्रिकेट के नियम
1744 ई. के आस-पास पहली बार क्रिकेट के नियम लिखे गए थे। इस नियमावली ने एंपायर को सभी विवादों को सुलझाने का अधिकार दिया था। नियम में विकेट की ऊँचाई 22 इंच तथा उसके ऊपर रखे जाने वाले बेल्स की लंबाई 6 इंच रखने को कहा गया। गेंद का भार 5 या 6 औस तथा पिच की लंबाई 22 गज प्रस्तावित की गई। 1760 ई. में हैमब्लेडन में पहला क्रिकेट क्लब अस्तित्व में आया था। पगबाधा का पहला नियम 1744 ई. में छपा था तथा लगभग इसी समय तीसरा विकेट शब्द प्रचलन में आया था। 1780 ई. में तीन-दिवसीय मैच होते थे तथा उसी समय पहली बार छ: जोड़ों वाली गेंद चलन में आई थी। क्रिकेट से जुड़े ज्यादातर उपकरण आज भी हाथ से ही बने हुए होते हैं। वे या तो प्राकृतिक या फिर उद्योग-पूर्व की चीजों से बने हुए होते हैं। बल्ले हाथ से बने होते हैं, जिनमें कॉर्क, चमड़ा तथा ट्वाइन आदि का प्रयोग होता है। रक्षात्मक उपकरण; जैसे-पैड़, दस्ताने, हैलमेट आदि में मानव-निर्मित सख्त रबर का प्रयोग होता है।

क्रिकेट के उपकरण
क्रिकेट से जुड़े ज्यादातर उपकरण आज भी हाथ से ही बने हुए होते हैं। वे या तो प्राकृतिक या फिर उद्योग-पूर्व की चीजों से बने हुए होते हैं। बल्ले हाथ से बने होते हैं, जिनमें कॉर्क, चमड़ा तथा ट्वाइन आदि का प्रयोग होता है। रक्षात्मक उपकरण; जैसे-पैड़, दस्ताने, हैलमेट आदि में मानव-निर्मित सख्त रबर का प्रयोग होता है। भारत में क्रिकेट पहली बार मुंबई में खेला गया था-जीरोस्ट्रियन तथा पारसी समुदायों के बीच 1848 ई. में मुंबई में प्रथम भारतीय क्रिकेट क्लब ‘द ओरिएंटल क्रिकेट क्लब’ की स्थापना हुई थी। मुंबई जिमखाना को लेकर जब पारसी तथा गोरे लोगों के बीच लड़ाई हुई थी, तो पारसी लोगों ने अपना निजी जिमखाना खोल लिया था। 1889 ई. में बांबे जिमखाना की टीम को पारसी लोगों ने हरा दिया था।

आधुनिक क्रिकेट तथा तकनीक का प्रयोग
आधुनिक क्रिकेट में टेस्ट तथा एकदिवसीय मैचों का दबदबा है। कुछ महान् क्रिकेटरों, जिन्हें हम बड़े चाव से याद करते हैं, वही हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेला है। सी के नायडू ऐसे ही एक महान् खिलाड़ी थे, वे भारत के टेस्ट क्रिकेट के प्रथम कप्तान भी थे। अपने देश की आजादी से कई साल पहले वर्ष 1982 में भारत एक टेस्ट खेलने वाला देश बना था,। पहले टेस्ट मैच ब्रिटिश साम्राज्य के विभिन्न उपनिवेशों के बीच ही खेले जाते थे, न कि स्वतंत्र राष्ट्रों के बीच। स्वतंत्र राष्ट्रों के बीच पहला टेस्ट इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था।

टेलीविजन प्रसारण ने क्रिकेट को प्रत्येक घर तक ला दिया। सेटेलाइट टेलीविजन की मदद से पूरी दुनिया में कहीं भी हो रहे क्रिकेट मैच का हम आनंद ले सकते हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट का बाजार है और इस खेल के सबसे ज्यादा दर्शक भी यहीं हैं। 150 साल पहले हमारे पारसी पूर्वज इस खेल को खेलने में बड़ा संघर्ष करते थे, पर आज भारतीय क्रिकेटर दुनियाभर में सबसे ज्यादा धन पाते हैं और वे दुनियाभर में मशहूर भी हैं।

Wisdom TechSavvy Academy