If I Were You Summary In English
About the story
This is the story of an Intruder. He entered the house of a playwright, Gerrard. He, however, did not know that the owner of the cottage was a playwright. He only knew him as Gerrard. He had heard about him a few things. He knew that Gerrard was something of a mystery man. He lived in the wilds of Essex. Gerrard gave his orders on phone and never met the tradesmen.
The Intruder enters Gerrard’s house
The Intruder was a criminal. He had also killed a policeman. He was, now, being chased by police. He thought that he resembled Gerrard in body. He decided to kill Gerrard and then live himself as Gerrard. So, he broke into the cottage of Gerrard one day.
Gerrard ready to go out
Gerrard was then preparing to leave his house. He was going to attend a rehearsal of his drama. He had prepared his bag in which there were props for the rehearsal.
Intruder threatens to shoot Gerrard
The Intruder threatened Gerrard with his revolver. He asked him to answer his questions. Then, he told him that he intended to kill him and then live in his house as Gerrard. He resembled Gerrard in body. Not many people came to see him. The Intruder thought he could live as Gerrard the rest of his life. He learnt to imitate Gerrard’s voice.
Gerrard cautions the Intruder
The Intruder was about to shoot Gerrard. Then Gerrard warned him to be careful and not to kill him. He told the Intruder that he was also a criminal and a murderer. In case, he killed Gerrard he was sure to be hanged. They would hang him if not as himself then as Gerrard.
How the Intruder reacts
Hearing this, the Intruder began to think. This was an opportunity for Gerrard. He asked him to hurry and run with him in his car to a safer place. The police were likely to come there soon. He opened a door which was, in fact, the door of a cupboard. The Intruder looked in to see what it was.
How the Intruder is trapped
Just then, Gerrard gave him a push. The revolver fell as the Intruder stepped into the cupboard. Gerrard shut the door in a moment and picked up the revolver. Then he telephoned to call in the police to arrest the Intruder.
If I Were You Summary In Hindi
कहानी के बारे में
यह एक घुसपैठिया की कहानी है। वह एक नाटककार जिरोड के घर में घुस आया था। परन्तु उसे यह नहीं पता था कि कॉटेज का मालिक नाटककार था। उसे केवल इतना पता था कि उसका नाम जिरॉड था। उसने उसके बारे में थोड़ा बहुत सुन रखा था। उसे यह पता था कि जिरोड एक रहस्यमय व्यक्ति था। वह ऐसेक्स के बाहरी इलाके में रहता था। जिरॉड अपनी सभी वस्तुएँ फोन पर मंगवाता था और कभी व्यापारियों से नहीं मिलता था।
घुसपैठिया का जिरॉड के घर में घुसना
घुसपैठिया एक अपराधी था। उसने एक पुलिसवाले की हत्या भी की थी। अब पुलिस उसके पीछे लगी थी। उसके विचार में वह शरीर रचना में जिरॉड से मिलता-जुलता था। उसने जिरॉड को मार कर और फिर स्वयं जिरॉड की भांति जिंदा रहने की ठानी। अतः उसने एक दिन जिरोड़ के मकान में संघ मारी।
जिरॉड बाहर जाने की तैयारी में
उस समय जिरॉड अपने घर से निकलने की तैयारी में था। वह अपने एक नाटक के रिहर्सल को देखने जा रहा था। उसने अपने लिये एक थैला तैयार कर रखा था जिसमें रिहर्सल की सहायतार्थ सामग्री थी।
घुसपैठिये की जिरॉड को गोली मारने की धमकी
घुसपैठिये ने बन्दूक दिखाकर जिरॉड को धमकाया। उसने उससे अपने प्रश्नों का उत्तर देने को कहा। फिर उसने उसे बताया कि उसका इरादा उसे मारकर उसके मकान में जिरॉड के रूप में रहने का था। वह शरीर की रचना में जिरॉड से मिलता-जुलता था। उससे मिलने वाले लोगों की संख्या अधिक नहीं थी। घुसपैठिया को लगा कि शेष जीवन वह जिरॉड बन कर आसानी से रह सकता था। उसने जिरॉड की आवाज़ की नकल करना सीख लिया।
जिरांड घुसपैठिये को सावधान करता है।
घुसपैठिया जिरॉड को गोली मारने वाला था। तब जिरॉड ने उसे सावधान किया कि वह उसे न मारे। उसने घुसपैठिये को बताया कि वह भी एक अपराधी और हत्यारा हैं। यदि उसने जिरॉड की हत्या की तब उसे अवश्य ही फाँसी होगी। वे अगर उसे उसके असली रूप में फाँसी नहीं लगाएँगे तब जिरॉड के रूप में लगा देंगे।
घुसपैठिये की प्रतिक्रिया
यह सुनकर घुसपैठिया सोच में पड़ गया। जिरॉड के लिए यही मौका था। उसने उससे कहा कि वह उसके साथ उसकी कार में शीघ्रता से अधिक सुरक्षित स्थान की तरफ भाग ले। पुलिस वहाँ शीघ्र ही आने वाली थी। उसने एक दरवाजा खोला जो वास्तव में एक अलमारी का दरवाजा था। घुसपैठिये ने उसे देखने के लिए अन्दर झांका।
घुसपैठिये को जाल में फंसाना
तभी जिरॉड ने उसे धक्का दिया। जैसे ही घुसपैठिये का पैर अलमारी के अन्दर पड़ा रिवाल्वर गिर गया। जिरॉड ने एक क्षण में दरवाजा बन्द किया और रिवाल्वर उठा लिया। फिर उसने पुलिस को घुसपैठिया को पकड़ने के लिए बुलाने के लिए टेलीफोन किया।